राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ के CISF प्रशिक्षण केंद्र में योग शिविर का आयोजन

बहरोड़ के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र में नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों के पांच दिवसीय ओ पी एस प्रबल प्रशिक्षण शिविर के दौरान योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी भी शामिल रहे.

Bahror news, Yoga camp organized, CISF Training Center
बहरोड़ के सीआईएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में योग शिविर का आयोजन

By

Published : Oct 28, 2020, 1:54 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के अनंतपुरा गांव में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र में नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों के पांच दिवसीय ओ पी एस प्रबल प्रशिक्षण शिविर के दौरान योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया.

इसमें पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी योगाचार्य विद्यारत्न शास्त्री ने उन सभी दिव्य योगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया, जिनके नियमित अभ्यास से हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहते हैं. साथ ही कोरोना जैसी संक्रामक महामारी से भी बचा जा सकता है.

योगाभ्यास के दौरान अपने उद्बोधन में शास्त्री ने बताया कि योग सामान्य व्यक्ति के लिए जीवन जीने की कला, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और नौजवानों के लिए उत्साह का भंडार, रोगी व्यक्ति के लिए औषधि और साधक के लिए मोक्ष का मार्ग है. कार्यक्रम का उद्घाटन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री अंबर दुबे, एयर चीफ मार्शल हाडा योगाचार्य विद्यारत्न शास्त्री और केंद्र के कमांडेंट अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

यह भी पढ़ें-ब्यूरोक्रेसी के अगले मुखिया पर असमंजस, CS राजीव स्वरूप को नहीं मिला अब तक एक्सटेंशन

योगाभ्यास कार्यक्रम में मंत्रालय से पधारे सभी वरिष्ठ अधिकारियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों अजय सिंह कमांडेंट, देवराज यादव डिप्टी कमांडेंट, गौतम डिप्टी कमांडेंट , सीएल वर्मा डिप्टी कमांडेंट, एचके मीणा असिस्टेंट कमांडेंट, ए के सोलंकी असिस्टेंट कमांडेंट आदि अधिकारियों ने हिस्सा लिया. अंत में ज्वाइंट सेक्रेट्री अंबर दुबे ने शास्त्री का आभार व्यक्त करते हुए सभी के स्वस्थ्य जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details