राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kalash Yatra in Alwar: अलवर में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, मंत्री शकुंतला रावत भी हुई शामिल - त्रिपोलिया महादेव मंदिर

अलवर में पशु पति नाथ की कथा को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अलवर में देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले मंदिरों का जीर्णोद्धार होगा.

Kalash Yatra in Alwar
अलवर में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

By

Published : Feb 12, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 11:53 PM IST

अलवर. जिले में त्रिपोलिया महादेव मंदिर से महिलाओं ने रविवार को कलश यात्रा निकाली. ये यात्रा पशु पति नाथ की कथा को लेकर निकाली गई. कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए चित्रगुप्त धर्मशाला पहुंची. जहां पर यात्रा का समापन हुआ. रविवार से यहां पर चित्रगुप्त धर्मशाला में पशुपति नाथ की कथा का आयोजन होगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत अपने सिर पर कलश लेकर यात्रा में चलती हुई नजर आईं. वहीं, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली हाथ में ध्वज लेकर चलते हुए दिखाई दिए.

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर जिले के अंदर ऐसे ऐसे प्राचीन स्थान हैं, जिनकी प्राचीन समय से पूजा होती आ रही है. उन्होंने कहा कि अलवर जिले के कई धार्मिक स्थल और मंदिरों के लिए एक करोड़ रुपए पास हुए हैं. जिनसे मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अलवर जिले में 2 कैबिनेट मंत्री होने के बाद जिले में विकास का कार्य बहुत तेजी से हुए हैं.

पढ़ें:Sharad Yadav : 'पिताजी की अंतिम इच्छा थी कि उनका अस्थि कलश कर्मभूमि मधेपुरा ले जाया जाए'- शांतनु

देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि राजस्थान समेत अलवर जिला देवों की पवित्र भूमि है. उन्होंने कहा कि मंदिरों को और अच्छा करने के लिए जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा. जिसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है. आज हर व्यक्ति की आस्था भगवान और मंदिरों के प्रति जुड़ी हुई है. मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि जब जितेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री हुआ करते थे. तब उन्होंने अलवर जिले के विकास के लिए बहुत काम किए.

कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मंदिरों से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और लोगों की आस्था को देखते हुए जितने भी जिले के मंदिर हैं. उनका विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजा महाराजाओं के समय से ही प्राचीन बावड़ी मंदिर बने हुए हैं. उनको और भी अच्छा करने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Feb 12, 2023, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details