बानसूर (अलवर).सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक तलवार से बर्थडे केक काट रहा है. और उसके साथी डीजे बजाकर हुड़दंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो दो दिन पुराना अलवर के बानसूर का बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढे़ं: अलवर: पैसों के विवाद के चलते रात में फायरिंग, सुबह पुलिस ने लिया मौके का जायजा
बताया जा रहा है कि बानसूर रामपुर मार्ग पर घूणी वाले हनुमान जी महाराज मंदिर के पास कुछ युवक बर्थडे पार्टी के लिए एकत्रित हुए थे. जहां युवकों ने तलवार से केक काटा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो के संबंध में जब बानसूर पुलिस से पूछा गया तो पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.
बानसूर और हरसोरा थाना पहले भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधीन आता था. लेकिन अब इन्हें अलवर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधीन कर दिया गया है. बानसूर में आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पुलिस का खौफ भी बदमाशों में दिखाई नहीं दे रहा है. सोशल मीडिया पर आए दिन बदमाश लोगों को डराने के मकसद से हथियारों के साथ फोटो भी डालते रहते हैं.
अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें शादी समारोह में कुछ युवक फायरिंग कर रहे थे. लेकिन अभी तक उस मामले में भी पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं दो दिन पहले भी खेड़ा सरपंच के घर के बाहर दो युवकों ने फायरिंग की थी.