मुंडावर (अलवर). जिले में मुंडावर-सोडावास सड़क मार्ग पर उलाहेड़ी गांव में मंदिर और मेघवाल बस्ती के पास नांगल रानियां गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर एक खेत में शराब ठेकेदार द्वारा एक कंटेनर रखकर शराब की नई दुकान का विरोध ग्रामीणों ने शुरू कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में नई दुकानों के आवंटन से शांत माहौल के बिगड़ने की आशंका को देखते हुए आवंटन रद्द करने की मांग की जा रही है. इस संबंध में बुधवार को उलाहेड़ी और नांगल रानियां गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम प्यारेलाल सोठवाल को ज्ञापन सौंपकर गांव में खुल रही शराब की दुकान बंद कराने की मांग की.
पढ़ें:Special : गुलाबी नगरी के 'लहरिया' के बिना फीका है सावन का 'तीज'
ज्ञापन सौंपने एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मेघवाल बस्ती, उलाहेड़ी और नांगल रानियां गांव के पास अधिकांश किसान, खेतिहर मजदूर और दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले परिवार रहते हैं. ऐसे में शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में शराब की लत बढ़ने के साथ ही परिवार की स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा, जबकि शराब की दुकानों के पास रास्ते से गुजरने वाले छात्र-छात्राओं और महिलाओं को कई बार असहज परिस्थितियों से गुजरने के साथ ही उनमें असुरक्षा की भावना भी पैदा होती है.