राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली में रहकर राजस्थान का गौरव बढ़ाएंगे ओम बिरला: वसुंधरा राजे

भारतीय जनता पार्टी के कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला को 17 वीं लोकसभा में अध्यक्ष चुना गया है. इससे राजस्थान भाजपा में खासा उत्साह है. अलवर पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ओम बिरला को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री व भाजपा पार्टी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि सांसद बिरला राजस्थान का गौरव बढ़ाएंगे.

राजे ने दी ओम बिरला को बधाई

By

Published : Jun 18, 2019, 9:59 PM IST

अलवर. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला को 17 वीं लोकसभा के अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया.

भारतीय जनता पार्टी ने कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से सांसद ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुना है. पहली बार राजस्थान के किसी सांसद को एक बड़े पद पर चुना गया है. अलवर पहुंची प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ओम बिरला को बधाई देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद दिया.

राजे ने दी ओम बिरला को बधाई

कई बार अपने बयानों के चलते विवादों में रहे कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से सांसद ओम बिरला को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा स्पीकर पद का प्रत्याशी बनाया है. सब कुछ ठीक रहा तो ओम बिरला देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर विराजमान होंगे. राजस्थान मूल को पहली बार ऐसा मौका मिलेगा.

निजी कार्यक्रम में अलवर पहुंची प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ओम बिरला को बधाई दी. राजे ने कहा कि आने वाले समय में ओम बिरला अपने पद को बहुत बेहतर तरह से संभालेंगे और अपना काम बेहतर दिखाते हुए दिल्ली में राजस्थान का गौरव बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है की राजस्थान के किसी सांसद को स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details