राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे ने अलवर की जनता को दिया ये चैलेंज - Vasundhara Raje

उन्होंने कहा कि जब जनता एक तरफ खड़ी हो जाती है तो इसका मतलब साफ है कि देश में कमल ही कमल खिलेंगे.

वसुंधरा राजे ने अलवर की जनता से प्रत्याशी को जिताने की अपील की

By

Published : Apr 15, 2019, 5:59 PM IST

अलवरलोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ ने आज नामांकन भरा. इस मौके पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अलवर आई. अलवर के कंपनी बाग में एक सभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि आज का चुनाव बड़ा अहम है. यह चुनाव सेना के सम्मान का चुनाव है.

अलवर की सभा में बोलते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि आज का चुनाव बड़ा ही अहम चुनाव है. आज का चुनाव देश का चुनाव है, देश की सुरक्षा का चुनाव है. तो देश की सेना का सम्मान का चुनाव है. उन्होंने कहा कि जब जनता एक तरफ खड़ी हो जाती है. तो इसका मतलब है देश में कमल ही कमल खिलेंगे.

वीडियोः अलवर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी बालकनाथ के प्रचार में वसुंधरा राजे ने की सभा

उन्होंने अलवर की जनता को चैलेंज देते हुए कहा कि क्या अलवर की जनता भाजपा को जिता कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी. अलवर की जनता में कितना दम है. तो उनके इस सवाल पर लोगों ने उनका साथ देते हुए कहा कि अलवर की जनता मोदी के लिए वोट करेगी.

उन्होंने अलवर की जनता को अपने कार्यकाल में किए गए कार्य गिनाते हुए कहा कि जितना काम भाजपा कार्यकाल में हुआ है उतना काम अलवर में किसी भी सरकार ने नहीं किया होगा. उसके बाद उन्होंने कहा कि शायद कोई कमी रही होगी जो जनता ने उनको पसंद नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details