राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: दिल्ली-जयपुर के बीच अप्रैल में दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, तारीख का ऐलान जल्द

दिल्ली से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन अप्रैल माह (Vande Bharat Express will be run in rajasthan) में चलाई जा सकती है. इसके संकेत रेल मंत्री ने हाल ही में एक कार्यक्रम में दिए हैं.

Vande Bharat Express train,  Vande Bharat Express operate Delhi to Jaipur
वंदे भारत एक्सप्रेस.

By

Published : Feb 14, 2023, 7:12 PM IST

अलवर.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के बाद अलवर, दौसा, जयपुर, रेवाड़ी सहित आसपास के शहरों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक और खुशखबरी है. रेलवे जल्द दिल्ली जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर रहा है. कुछ ही दिनों में रेलवे की तरफ से इस ट्रेन के संचालन की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा. अप्रैल माह में ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है.

बीते दिनों रेल मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि अप्रैल माह से दिल्ली जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. उसके बाद जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा में समय कम लगेगा. यह रेल रूट घुमावदार है. इसलिए अभी वक्त ज्यादा लगता है. अगले 2-3 साल में रेल मार्ग पर अंडरपास और फ्लाईओवर के जरिए इसे सीधा किया जाएगा. उसके बाद ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. अभी के हालात के अनुसार ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चल सकती है.

पढ़ेंः Vande Bharat Express : जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर में बनेगा 30 करोड़ की लागत से मेंटेनेंस शेड

इसके अलावा छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ने के लिए रेलवे ने वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. यह ट्रेन 20-30 मिनट की फ्रीक्वेंसी वाली लोकल ट्रेनें होंगी. इससे छोटे शहर के यात्री बड़े शहरों से जुड़ सकेंगे. इसके तहत जयपुर-दौसा, जयपुर - फुलेरा, जयपुर-सीकर के बीच यह ट्रेन चलाने की योजना है. सभी का डिजाइन एक समान होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस में एक साथ 1,128 यात्री सफर कर सकते हैं. इसमें 14 एसी चेयर कार कोच और 2 एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच होते हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस को पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है. यह ट्रेन 52 सेकंड में ही 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है.

वंदे भारत ट्रेन को हवाई जहाज की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. हाल ही में सिकंदराबाद- विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस (आठवें) का शुभारंभ किया गया था. अभी देश के अलग-अलग रूट पर आठ वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. इनमें सबसे नवीनतम सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणसी, गांधीनगर राजधानी-मुंबई, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन शामिल है. दिल्ली जयपुर रूट के बाद उनकी संख्या बढ़कर नौ हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details