अलवर:यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शनिवार देर शाम अलवर से जयुपर रवाना से पूर्व स्कीम नंबर- 2 अम्बेडकर सर्किल के पास स्थित अपने मित्र अशोक अग्रवाल के घर पहुंचे. इस दौरान वहां पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा भी मौजूद थे. इस मौके पर अशोक अग्रवाल ने कहा कि शांति धारीवाल मंत्री होकर भी अपने पुराने मित्रों को याद रखते हैं, यह इनका बड़प्पन है. मंत्री धारीवाल ने वहां चाय पी और पुराने दिनों की याद कर हास्य परिहास किया. इस मौके पर अग्रवाल समाज की ओर से मंत्री का सम्मान किया गया.
CM गहलोत ने वार्ड में की चहलकदमी, मरीजों के परिजनों से की बात...मेडिकल बोर्ड की सलाह पर SMS में ही गुजारेंगे रात
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल 3 दिनों से अलवर में रुके हुए थे इस दौरान उन्होंने जैन समाज व अग्रवाल समाज के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. कांग्रेस के कार्यकर्ता व समाज के लोगों ने उनसे मुलाकात की. अलवर से जयपुर के लिए रवाना होने से पहले शनिवार रात को वो अपने एक मित्र के घर पहुंचे. इस दौरान भाजपा से निष्कासित पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा अपने समर्थकों के साथ नजर आए.
मुलाकात बहाना या कुछ और!