बहरोड़ (अलवर). दिल्ली जयपुर हाईवे पर रविवार की सुबह नीमराणा मोड़ के नजदीक दो ट्रकों के आपस में भिड़ंत हो जाने के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक के केबिन में फंस जाने से नीमराणा पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग केबिन में फंसे चालक को निकालने का प्रयास कर रही है. मोके पर मौजूद लोगो ने बताया कि जयपुर से दिल्ली की एक और ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गया. पीछे से आ रहे कोयले से भरे दूसरे वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाद चालक केबिन में फंस गया. हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर-जोधपुर राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क हादसा, एक की मौत,3 गंभीर घायल