बहरोड़ (अलवर).जिले के नीमराना के कुतिना गांव में मंगलवार को 18+ आयु वर्ग के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पर सुबह से ही भीड़ जमा हो जाने के बाद दो गुट आमने सामने हो गए. कुतिना गांव की ओर से बाहर से आए ग्रामीण का विरोध करने लगे. जिसके बाद अन्य जगहों से आए ग्रामीण इसका विरोध करने लगे.
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हमनें वैक्सीन लगवाने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है. लेकिन कुतिना के ग्रामीण अन्य जगह से आए लोगों से आमने सामने हो गए. जिसके बाद दोनों गुटों में हाथापाई हो गई. मामले की सूचना लगते ही कुतिना सरपंच मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में समझाइश कर मामला शांत कराया.