राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीण हुए आमने-सामने, देखें VIDEO - अलवर में 18+ वैक्सीनेशन

अलवर के बहरोड़ में मंगलवार को वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सेंटर पर दो पक्षों में लड़ाई भी हुई. घटना की सूचना पर सरपंच भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश की. अस्पताल के डॉक्टरों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी.

राजस्थान कोरोना केस, rajasthan news today
अलवर में वैक्सीनेशन सेंटर पर दो पक्षों में हुई मारपीट

By

Published : May 25, 2021, 12:06 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के नीमराना के कुतिना गांव में मंगलवार को 18+ आयु वर्ग के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पर सुबह से ही भीड़ जमा हो जाने के बाद दो गुट आमने सामने हो गए. कुतिना गांव की ओर से बाहर से आए ग्रामीण का विरोध करने लगे. जिसके बाद अन्य जगहों से आए ग्रामीण इसका विरोध करने लगे.

अलवर में वैक्सीनेशन सेंटर पर दो पक्षों में हुई मारपीट

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हमनें वैक्सीन लगवाने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है. लेकिन कुतिना के ग्रामीण अन्य जगह से आए लोगों से आमने सामने हो गए. जिसके बाद दोनों गुटों में हाथापाई हो गई. मामले की सूचना लगते ही कुतिना सरपंच मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में समझाइश कर मामला शांत कराया.

पढ़ें-जोधपुर में 1 करोड़ 17 लाख रुपए के डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया 5 थानों का वांटेड

इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई. अचानक अस्पताल में हुए हाथापाई के बाद डॉक्टर भी सदमे में आ गए और मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. बता दें कि क्षेत्र में वैक्सीन लगवाने के लिए रोजाना सैकड़ों की भीड़ जमा हो जाती है. जिसके चलते आए दिन इस तरह के नजारे देखने को मिलते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details