राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर सड़क हादसा, 2 की मौत 1 गंभीर घायल - राजगढ़ में सड़क हदासे की खबर

अलवर जिले के राजगढ़ में अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग पर सुरेर गांव के बस स्टैण्ड के पास सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. एक की इलाज के दौरान मौत हुई. वहीं एक व्यक्ति का इलाज अभी जारी है.

rajgarh road accident news, राजगढ़ में सड़क हदासे की खबर

By

Published : Nov 19, 2019, 10:33 AM IST

राजगढ़ (अलवर). जिले के अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित सुरेर गांव के बस स्टैण्ड पर देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई. वहीं मृतकों का तीसरा साथी हादसे में गंभीर घायल हो गया है, जिसका इलाज राजगढ़ अस्पताल में चल रहा है.

राजगढ़ में सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात बसवा निवासी गोपाल, दीपक, विष्णु एक बाइक से राजगढ़ की ओर से अपने गांव बसवा जा रहे थे. सुरेर गांव के पास रास्ते में अज्ञात वाहन से इनके बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गोपाल ने उपचार के दौरान चिकित्सालय में दम तोड़ दिया. घायल दीपक का इलाज अभी जारी है.

ये पढ़ेंः तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 24 घंटे के अंदर अब तक 18 लोगों की मौत, 28 से अधिक लोग घायल

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. एएसआई सत्यबीर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को राजगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. जिनका पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा. बता दें कि अज्ञात वाहन का अबतक पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस ने अबतक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details