राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Job Fair in Alwar: 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, 13 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन

अलवर में 19 व 20 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन (Job Fair in Alwar) होगा. इस मेले में 100 से ज्यादा कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए पहुंचेंगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 जनवरी से शुरू होंगे.

Rojgar Mela in Alwar
Rojgar Mela in Alwar

By

Published : Jan 12, 2023, 8:00 PM IST

अलवर.जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 19 व 20 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश के कई मंत्री व अधिकारी शामिल होंगे. इस मेले के जरिए 10 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए गुरुवार तक 100 से ज्यादा कंपनियां रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं. 13 जनवरी से युवा भी ऑनलाइन रजिस्टर कर सकेंगे.

इन क्षेत्रों में मिलेगा मौका: रोजगार मेले में ऑटोमोबाइल, लॉजिस्टिक, होटल इंडस्ट्री, सर्विसेज, ई-कॉमर्स, मैन्युफैक्चरर, स्टील व फूड सहित सभी क्षेत्र की कंपनियां शामिल होंगी. मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा. जो अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके, उनका रजिस्ट्रेशन मौके पर ही मौजूद कर्मचारी करेंगे.

युवा को रोजगार मेले में 2 घंटे का समय दिया जाएगा, जहां उन्हें केवल 3 कंपनियों में इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद एक qr-code व तीन कंपनियों के नाम मिलेंगे. युवा इन क्यूआर कोड को स्कैन कर तीनों कंपनियों में इंटरव्यू दे सकते हैं. रोजगार मेले के दौरान आने वाले युवाओं के भोजन की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही अन्य इंतजाम भी सरकार की तरफ से किए जाएंगे.

पढ़ें. रोजगार मेले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 464 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- जो भी काम करें, भारत मां को याद कर करें

मनोरंजन की भी व्यवस्था : 2 दिनों तक चलने वाले रोजगार मेले में मनोरंजन के लिए कई बैंड, आरजे व कलाकार शामिल होंगे. मेले को व्यवस्थित बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा. जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोरियों ने बताया कि युवा की शैक्षणिक योग्यता और कंपनी का प्रोफाइल मैच किया जाएगा. इसके अनुसार कंपनियां उपलब्ध कराई जाएंगी. रोजगार मेले के दौरान 841 लोगों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. यह पूरा कार्यक्रम एक कंपनी की तरफ से आयोजित होगा. रोजगार मेले में करियर काउंसलिंग की प्रक्रिया निशुल्क रहेगी.

4 साल में 60 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता :जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि नवंबर के महीने में 9700 युवाओं को 3.89 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए गए हैं. कांग्रेस सरकार के चार साल के दौरान 60 हजार 646 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया. एक युवक को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. इसके बाद बेरोजगारी भत्ता बंद हो जाता है. अलवर जिले में 87 हजार युवा बेरोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड हैं.

पढ़ें. रोजगार मेले में नहीं पहुंच रहे बेरोजगार युवा, 500 पदों के लिए नहीं मिल रहे आवेदक

जिले में पहली बार लग रहा रोजगार मेला :श्यामलाल साटोरियों ने बताया कि अभी तक प्रदेश में संभाग मुख्यालय पर रोजगार मेले आयोजित हुए हैं. अलवर पहला ऐसा जिला है, जहां रोजगार मेला आयोजित हो रहा है. जिले में 20 हजार से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां हैं. इसलिए सरकार की तरफ से जिले में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके.

सरकारी कंपनियों के भी रहेंगे स्टॉल :रोजगार मेले में सरकारी कंपनियों की तरफ से भी स्टॉल लगाए जाएंगे. यहां युवाओं को रोजगार के अवसर सहित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. रोजगार मेले के साथ ही युवाओं की काउंसलिंग व उनको मोटिवेट करने सहित कई अन्य प्रक्रिया की भी व्यवस्था रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details