सड़क दुर्घटना में बीएसएफ जवान समेत दो की मौत अलवर.जिले के राजगढ़ थाना अंतर्गत पिनान जीएसएस के पास हाइवे पर दो बाइक्स में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें एक बीएसएफ जवान सहित दो लोगों की जान चली गई. एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. बंगाल में तैनात बीएसएफ का जवान छुट्टी पर घर आया हुआ था.
पिनान कस्बे में विद्युत जीएसएस के पास शुक्रवार रात को दो बाइक्स में भिड़ंत हो गई. हादसे में पश्चिम बंगाल में तैनात बीएसएफ के जवान महामन सिंह व एक अन्य बाइक सवार युवक यूसुफ की मौत हो गई. जबकि हादसे में बाइक सवार यूसुफ के पिता कालू गंभीर रूप से हो गया. घायल का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां परिजनों की मौजूदगी में दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ेंःJhalawar Road Accident : ट्रोले से टकराई बस, 12 लोग घायल, 2 की हालात नाजुक
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शनिवार को होगी. मृतक बीएसएफ जवान के दो बच्चे हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक यूसुफ (20) अपने पिता कालू के साथ रिश्तेदारी में गया था. युसूफ के भाई की शादी है. वो हिंडौन का रहने वाला था. वहां से लौटते समय पिनान में जीएसएस के पास सड़क हादसा हो गया. जबकि माहमन सिंह राजपूत (उम्र 35 साल) पिनान का रहने वाला था व पश्चिम बंगाल में बीएसएफ में पोस्टेड था.
पढ़ेंःआबूरोड में ऑटो और बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की मौत
शुक्रवार को वो किसी काम से बाहर बाइक से जा रहा था. रास्ते में हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मृतक व घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई.