राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

70 साल में कांग्रेस ने जो बनाया BJP उसे बेचने में लगी है : टीकाराम जूली

श्रम मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Jully) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर जुबानी हमला बोला. जूली ने कहा कि केंद्र सरकार देश को खोखला कर रही है. बीजेपी सबको बेचने में लगी है.

Labor Minister Tikaram Jully, Modi Government
टीकाराम जूली का बीजेपी पर जुबानी हमला

By

Published : Sep 5, 2021, 6:10 PM IST

अलवर.ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 70 साल में कांग्रेस सरकार ने जो बनाया गया था, देश में विकास कार्य कराए थे. भाजपा सरकार उनको बेचने में लगी है. मोदी सरकार देश को खोखला कर रही है. कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार के प्रयास ही काम आए थे.

प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली (Labor Minister Tikaram Jully) ने अलवर ग्रामीण विधानसभा के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसान तीनों ने कृषि कानून के खिलाफ लगातार अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा है और किसानों की जान जा रही है. इस देश का अन्नदाता सड़कों पर है. सरकार ने जो नए कानून बनाए हैं, देश का अन्नदाता उन कानूनों को स्वीकार नहीं कर रहा है. जबकि सरकार जबरन नए कानून किसानों पर थोपने में लगी है.

टीकाराम जूली का बीजेपी पर जुबानी हमला

यह भी पढ़ें.पंचायत चुनाव परिणाम: कांग्रेस विधायकों का लेखा-जोखा, कोई Pass तो कोई Fail

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस शासनकाल में बनाए गए रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, एलआईसी, भारत पेट्रोलियम, सहित देश को करोड़ों रुपए का फायदा देने वाली कंपनियों को बेचने में लगी है. एक तरफ भाजपा के नेता कहते हैं कि कांग्रेस ने देश में क्या किया है. वहीं दूसरी तरफ देश में कराए गए विकास कार्यों को भाजपा सरकार बर्बाद करने का काम कर रही है. केंद्र सरकार देश को खोखला कर रही है. यह सरकार सभी मोर्चों पर विफल हुई है. देश में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का दावा किया गया था लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. दूसरी तरफ युवा बेरोजगार हो रहे हैं.

श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat Chunav 2021) चल रहे हैं. कांग्रेस के नेता जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे हैं. साथ ही कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे, उन वादों को भी पूरा करने का काम किया जा रहा है लेकिन भाजपा देश को सशक्त करने की बात कह रही है. वो क्या सशक्त कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें.जयपुर हेरिटेज निगम की समितियों को लेकर बढ़ रहा इंतजार, मंत्री खाचरियावास ने कहा- जल्द करेंगे घोषित

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी केंद्र सरकार की नाकामी विफलता सामने आई. ऑक्सीजन की बात हो या दवाइयों की, सभी व्यवस्थाएं प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर की और प्रदेश सरकार के स्तर पर किए गए कार्य ही आम जनता के काम आए. लोगों को उनसे राहत मिली. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार को नाकारा बताते हुए देश विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए देश को बर्बाद करने का काम चल रहा है.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने सचिन पायलट को जन्मदिन से एक दिन पहले बधाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी समान हैं. विधायक मंत्री और नेता पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. निश्चित रूप से जिन क्षेत्रों में सचिन पायलट ने सभाएं और दौरे किए, वहां कांग्रेस को सफलता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details