राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के सरकारी काम में ही घरेलू गैस सिलेंडर का हो रहा उपयोग...

सरकारी स्तर पर अनदेखी के कारण घरेलू गैस सिलेंडर का जमकर दुरूपयोग हो रहा है. और तो और सरकारी काम में भी इसी तरह कामर्शियल सिलेंडर के बजाए घरेलू गैस सिलेंडर का ही उपयोग करने का मामला सामने आया है.

अलवर.

By

Published : Mar 27, 2019, 6:09 PM IST

अलवर. जिले में घरेलू गैस सिलेंडर का दिन-प्रतिदिन दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही एक नजारा आज शहर के भगतसिंह सर्किल पर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों द्वारा सड़क पर मशीन द्वारा सफेद पट्टी लगाने के चल रहे काम में देखने को मिला. उस मशीन में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. जो कि नियम विरुद्ध है. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

अलवर.

जिस गैस सिलेंडर का उपयोग घरेलू कामकाज के लिए लिया जाता है. उसी सिलेंडर का उपयोग दिन प्रतिदिन चाय की दुकानों, मिठाई की दुकानों व ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यों में भी इन सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा हैं. क्योंकि घरेलू सिलेंडर कामर्शियल सिलेंडर के बजाय सस्ते दामों में मिल जाता है. इसलिए घरेलू सिलेंडरों का दुरुपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

जबकि प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि घरेलू सिलेंडरों का उपयोग केवल घरों में ही उपयोग में लिए जाएं. और अन्य कामों के लिए घरेलू सिलेंडर का उपयोग नहीं लिया जाएगा. लेकिन शहर में धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग हो रहा है और प्रशासन कार्रवाई करने की बजाए मौन बैठा हुआ है.

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एमएल मीणा ने बताया कि हमारे द्वारा सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदारों को कांट्रेक्ट दिया जाता है. इसमें पीडब्ल्यूडी का किसी भी प्रकार का कोई रोल नहीं होता है. फिर भी अगर ठेकेदार की ओर से कामर्शियल सिलेंडर उपयोग में ना लेकर घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है तो ठेकेदार को निर्देश दिए जाएंगे और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details