अलवर. राजस्थान एसओजी (Rajasthan SOG) की स्पेशल टीम ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों ( Anti-National Activities) में लिप्त होने के शक में युवक को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने UAPA ACT और 153ए आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया है.
जयपुर आईटी टीम (Jaipur IT team) को कुछ समय पहले इंटेलिजेंट से एक इनपुट मिला था. जिसके बाद आईटी टीम की तरफ से अलवर के तिजारा के रहने वाले असमुद्दीन पर नजर रखी जाने लगी. लंबे समय से आईटी टीम के सदस्य इस पर नजर रख रही थी. मंगलवार देर रात एसओजी टीम ने अलवर के तिजारा के बैंगन हेड़ी गांव से असमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करने देश एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने एकता को तोड़ने सांप्रदायिक माहौल खराब करने संबंधित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया जयपुर आईटी टीम में कार्यरत तत्कालीन पुलिस निरीक्षक कविता शर्मा को एक इंटेलिजेंस का इनपुट मिला था. उसके बाद लगातार वो इस पूरे मामले पर जुटी रही. ग्राउंड लेवल का वर्क इस पूरे इनपुट के आधार पर किया गया. जिसके बाद जयपुर SOG की टीम ने मंगलवार देर रात तिजारा से असमुद्दीन को गिरफ्तार किया.
तिजारा थाने में उप निरीक्षक कविता शर्मा की तरफ से FIR दर्ज कराई गई. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एडिशनल एसपी के निर्देशन में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने यूएपीए एक्ट (Unlawful Activities Prevention Act) और 153ए आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया है.