किशनगढ़बास (अलवर). क्षेत्र के खैरथल कस्बे के गुरुनानक कॉलोनी स्थित संगत साहिब गुरुद्वारे में दो गुरु ग्रंथ साहिब के 40 पन्ने फाड़ने का मामले सामने आया है. जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा संगत साहिब मे सुबह करीब 4 बजे जब ग्रंथी अमरीक सिंह पहुंचा, तो गुरद्वारे में रखी दो ग्रन्थ साहिब के पन्ने फटे हुए थे. जिस के तुरंत बाद ग्रंथी ने समाज के लोगों को अवगत कराया. इस के बाद समाज के लोग आक्रोशित हो गए और एकत्रित होकर गुरुद्वारे के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया.
साथ ही सिख समाज के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना की जानकारी के बाद अब राजस्थान, दिल्ली और अन्य राज्यों के सिख समाज के लोग मौके पर पहुंचे हैं और इस घटना की निंदा कर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.