बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीना ने गुरूवार को बहरोड़ के श्यामपुर में एक फैक्ट्री का निरीक्षण किया. यहां पर उन्हें मॉडिफाइड लॉकडाउन की अवहेलना और फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली. जिसके बाद उन्होंने प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए है.
SDM ने फैक्ट्री प्रबंधन को दिया नोटिस एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बताया कि स्पिरिट फैक्ट्री में सुरक्षा गार्डों और एचआर मैनेजर के पास मास्क नहीं मिले, गेट पर आने-जाने वालों के लिए सैनेटाइजर भी नही था, फैक्ट्री के अंदर प्रबंधन के द्वारा श्रमिकों को मास्क भी नहीं दिया गया था और ग्रुप बनाकर एक साथ श्रमिक कार्य कर रहे थे.
पढ़ेंःअंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग
इस दौरान सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सरकार के आदेश के बाद भी मार्च का वेतन श्रमिकों को नहीं दिया गया था. जिसकी शिकायत जांच के दौरान मजदूरों ने एसडीएम से की है.
एसडीएम ने कोरोना वायरस से बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से प्रबंधन को लताड़ लगाई और तुरंत प्रभाव से मजदूरों को मास्क वितरण करने, सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने, सैनेटाइजर का उपयोग करने सहित मजदूरों का वेतन देने के निर्देश दिए है. इसके बाद उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने लॉकडाउन में सरकार के आदेशों का पालन नहीं करने पर लापरवाही बरतने पर फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है.