राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बाजार खुलने का समय बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा - राजस्थान न्यूज़

अलवर में होटल, रेस्टोरेंट और आइसक्रीम पार्लर संचालकों ने बाजार खुलने का समय बढ़ाने और अवकाश परिवर्तन कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. संचालकों का कहना है कि बाजार खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक करना चाहिए, जिससे कि वो भी अपना व्यवसाय कर सकें.

जिला कलेक्टर सौंपा ज्ञापन, Alwar News
अलवर में होटल, रेस्टोरेंट और आइसक्रीम पार्लर संचालकों ने की बाजार का समय बढ़ाने की मांग

By

Published : Jul 18, 2020, 3:08 AM IST

अलवर.जिले केहोटल, रेस्टोरेंट और आइसक्रीम पार्लर संचालकों ने बाजार खुलने का समय बढ़ाने और अवकाश परिवर्तन करने की मांग है. इस संबंध में संचालकों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

होटल, रेस्टोरेंट और आइसक्रीम पार्लर संचालक विजय सैनी और पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन ने दुकानों का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया है. इससे आइसक्रीम पार्लर के साथ ही होटल और रेस्टोरेंट का काम प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि आइसक्रीम पार्लर और रेस्टोरेंट का काम ही शाम 6 बजे से शुरू होता है. ऐसे में बाजार बंद हो जाता है. कामकाज प्रभावित होने से आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है.

पढ़ें:कोटा में तीन वकील मिले कोरोना संक्रमित, न्यायालय परिसर में मचा हड़कंप

होटल, रेस्टोरेंट और आइसक्रीम पार्लर संचालक ने कहा कि कई होटल, आइसक्रीम पार्लर और रेस्टोरेंट किराए की दुकान में संचालित हो रहे हैं. लेकिन, कामकाज नहीं होने से दुकानों का किराया और दुकान पर काम करने वालों की सैलरी देना मुश्किल हो रहा है. कोरोना महामारी चलते हुए लॉकडाउन के दौरान 3 महीने दुकानें बंद थी. ऐसे में अब बाजार खुलने का समय जिला प्रशासन को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक करना चाहिए, जिससे कि हम लोग भी अपना व्यवसाय कर सकें.

अलवर में होटल, रेस्टोरेंट और आइसक्रीम पार्लर संचालकों ने की बाजार का समय बढ़ाने की मांग

पढ़ें:कांग्रेस को कटारिया की दो टूक, कहा- आरोप लगाने वाले खुद भी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

संचालकों ने कहा कि समय नहीं बढ़ाए जाने पर प्रशासन द्वारा हमारा किराया माफ कराया जाए या फिर आधा कर दिया जाए. हम रेस्टोरेंट और आइसक्रीम पार्लर में बैठाकर नहीं खिला रहे तो हमें घर तक डिलीवरी पहुंचाने की छूट दी जाए, जिससे हम दुकान का किराया और काम करने वाले लोगों की सैलरी दे सकें. इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details