अलवर. शनिवार को अल्पसंख्यक मोर्चा और मेवा संगठन के प्रतिनिधियों ने एसपी तेजस ने गौतम को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में मुस्लिम धर्म ग्रंथ के कुछ आयातों को आपत्तिजनक बताते हुए उन्हें हटाने की याचिका दायर करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. उन्होंने वसीम रिजवी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया.
अल्पसंख्यक मोर्चा और मेवा संगठन के लोगों ने एसपी तेजस्विनी गौतम के पास पहुंचकर उन्हें सिया बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया.अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री हमीद मेवाती ने बताया कि सैयद वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म के पवित्र पुस्तक कुरान करीम के बारे में टिप्पणियां की हैं और कुरान की आयतों को हटाने का आपत्तिजनक बताते हुए आतंकवाद को प्रोत्साहित करने वाला बताया है.