अलवर.हरियाणा से सटे मेवात क्षेत्र में राजस्थान एसओजी की टीम ने मंगलवार देर रात अलवर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करने वाले एक आरोपी असरूदीन को गिरफ्तार किया है. यह देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ा हुआ था. सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति टेलीग्राम ग्रुप पर 'इस्लामिक मीडिया' नाम से ग्रुप बनाकर युवाओं को उससे जोड़ रहा था और आतंकवादी गगतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था. भिवाड़ी पुलिस व एसओजी की टीम लगातार मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में केंद्रीय एजेंसी भी लगातार एसओजी टीम के संपर्क में है.
पढ़ेंःनई दुकान के मुहुर्त में व्यस्त था दूल्हा, पीछे से लुटेरी दुल्हन गहने लेकर प्रेमी संग भागी
लंबे समय से अलवर के मेवात क्षेत्र से देश विरोधी गतिविधियां चलने की शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में एसओजी की टीम पुलिस लगातार मेवात क्षेत्र पर नजर रख रही थी. इसी बीच स्पेशल टीम को कुछ अहम साक्ष्य मिले. जिसके आधार पर आरोपी पर नजर रखी जा रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. मंगलवार रात 2 बजे के बाद एसओजी की टीम ने तिजारा के बैगन हेड़ी गांव से असरुद्दीन को गिरफ्तार किया. आरोपी की उम्र करीब 30 साल है। यह देश विरोधी व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
इस मामले में साइबर सेल की अहम भूमिका रही जो इस आरोपी पर कड़ी नजर रख रही थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा ने नेतृत्व में इस आरोपी को स्पेशल टीम ने तिजारा क्षेत्र में छापा मारकर गिरफ्तार किया गया. एसओजी की टीम ने आरोपी को धारा 153 ए के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है.