राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: नकली Milk cake कारखाने पर छापा, भारी मात्रा में माल बरामद

भिवाड़ी में पांच थानों की पुलिस टीम और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इसमें भिवाड़ी के तिजारा थाना क्षेत्र के एक गांव में भारी मात्रा में मिलावटी कलाकन्द की सामग्री पकड़ी गई. साथ ही 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

alwar latest news, अलवर न्यूज, नकली मिलककेक कारखाने पर छापा, Raid on fake millcake factory,
अलवर में नकली मिल्क केक कारखाने पर छापा

By

Published : Dec 3, 2019, 1:19 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी के तिजारा थाना क्षेत्र के डोटाना चावंडी गांव में मिलावटी कलाकन्द की भारी मात्रा में सामग्री पकड़ी गई. बता दें कि पांच थानों की पुलिस टीम और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार कई दिनों से मिलावटी कलाकन्द की सूचना मिल रही थी. इस पर एडिशनल एसपी अरुण माच्य के निर्देशन पर पांच थानों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की.

अलवर में नकली मिल्क केक कारखाने पर छापा

बता दें कि डीएसपी हरिराम वृत्त भिवाड़ी, थाना अधिकारी जितेंद्र नवारिया, थाना अधिकारी गौरव प्रधान, थानाधिकारी रामाशंकर,थाना अधिकारी जय प्रकाश एवं खाद सुरक्षा के अधिकारी दीपिका तिवारी, आसमदिन खान, नेतृत्व में कार्रवाई की गई. थाना अधिकारी जितेंद्र नवारिया ने बताया है कि 20 क्विंटल के लगभग मिलावटी सामग्री पकड़ी गई है. जिसमें ग्लूकोस का ड्रम, सूजी पाउडर, हाइड्रो चीनी और 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सैहद्दीन, फजल खान हनीफ इसराइल और ताहिर को मौके से पकड़ा है.

पढ़ें- 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामलाः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग

बताया जा रहा है कि मिलावटी कलाकंद हरियाणा दिल्ली तक सप्लाई होती है. खाद सुरक्षा टीम ने बताया कि कुछ माल को मौके से नष्ट कराया गया है. वहीं मिलावटी कलाकंद बनाने वाले कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए. बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details