कोटपूतली. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपूतली में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूंजीपतियों के करोड़ों रुपए माफ कर देते हैं. वहीं कांग्रेस जब देश के 5 करोड़ परिवारों के बैंक खाते में 72 हजार रुपए देने की बता करती है तो बीजेपी सवाल करती है.
राहुल गांधी ने भाजपा व नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या जैसे लोगों के करोड़ों रुपए माफ कर दिए. उन लोगों से आम जनता का पैसा लेकर उनके बैंक खातों में एक साल के अंदर 72 हजार रुपए जमा किए जाएंगे.
कोटपूतली में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी राहुल गांधी ने कहा देश का चौकीदार चोर है. इसीलिए आम जनता को लाइन में लगा दिया व देश के प्रत्येक गरीब से गरीब व्यक्ति के जेब से पैसे निकाल कर अमीरों की झोलियां भर दी. उन्होंने कहा न्याय योजना के तहत देश के गरीब से गरीब परिवार का चयन करके जून बैंक खाते नरेंद्र मोदी ने खुलवाए हैं. उन्हें खातों में पैसे डलवाए जाएंगे.
इस न्याय योजना से देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी. क्योंकि जब गरीब लोगों को पैसा मिलेगा तो इस पैसे को बाजार में खर्च करेंगे. इससे व्यापारी व बाजार की आर्थिक हालत बेहतर होगी. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना का भार जनता व देश पर नहीं पड़ेगा. देश के चोरों से पैसा लेकर उस पैसे को गरीब के बैंक खाते में डाला जाएगा. राहुल गांधी की सभा के दौरान वहां मौजूद लोगों ने चौकीदार चोर है और भाजपा ने देश में कोई काम नहीं किया जैसी बातें कहीं.