बानसूर(अलवर).बानसूर कस्बे में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जताया विरोध जताया है. उन्होंने मामले में आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
अलवर में व्यापारी के साथ मारपीट का विरोध दरअसल, 2 दिन पहले कस्बे के नारायणपुर रोड स्थित एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर बदमाशों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया था. बानसूर स्थिति एक गारमेंट्स की दुकान से बदमाश उधार में कपड़े लेकर गए और दोपहर में रुपए देने की बात कही थी. दोपहर में रुपए देने नहीं पहुंचे तो दुकानदार ने फोन कर रुपए लेने की बात कही. देर शाम को तीनों बदमाशों ने लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें दुकानदार समेत दो लोग घायल हो गए. आरोप है कि हमले के दौरान आरोपियों ने दुकान के गल्ले में रखे 20 रुपए लेकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
यह भी पढ़ें: अब अलवर बनेगा पर्यटन हब, NCR प्लानिंग बोर्ड ने मांगा प्रस्ताव
जिसके बाद दुकानदार ने तीनों बदमाशों के खिलाफ बानसूर थाने में नामजद करवाई थी. घटना के 2 दिन बीत जान के बावजूद के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिससे आक्रोशित व्यवसाईयों ने शनिवार को दुकान बंद कर विरोध जताया. विरोध कर रहे व्यापारियों ने प्रशासन से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. धरना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने व्यापारियों के साथ समझाइश की है. उन्हें आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास जारी हैं. उनके सभी ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिफ्तार कर लिया जाएगा.
थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद व्यपारी सहमत हो गए. विरोध के 3 घंटे के बाद अधिकतर दुकानें खोल दी गईं. वहीं रेडीमेड की दुकानें दिन भर के लिए बंद रखने का निर्णय पर व्यापारी कायम रहे. मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद बालासिया, बानसूर सरपंच मोती लाल मीणा ,उपसरपंच सुनील दीक्षित, रामअवतार मीणा जगदीश सूद ,सुभाष यादव, अशोक सैनी ,पूर्व सरपंच मंगल राम सैनी सहित व्यापारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे.