बहरोड़ (अलवर). जिले की बहरोड़ थाना पुलिस ने एयरफोर्स और आर्मी के लिए सप्लाई किए जाने वाले 12.5 करोड़ रुपए के हार्डवेयर, साफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक इक्यूपमेंट के सामान से भरे ट्रक को खुर्द-बुर्द करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही माल से भरा ट्रक भी जब्त किया है.
आर्मी का सामान चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी अमनदीप कपूर ने बताया कि 4 जनवरी को ट्रक चालक पिंटू जाट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 3 जनवरी को शाम 6 बजे के करीब हरियाणा के बिलासपुर से जयपुर के लिए सामान लेकर रवाना हुआ था. जिसके बाद अलवर के बहरोड़ क्षेत्र से शाम को 8 बजे के करीब ट्रक को खड़ा कर आराम करने के लिए अपने कमरे पर चला गया था.
वहीं, जब 4 जनवरी की सुबह वो गाड़ी लेने वापस गया तो वहां पर गाड़ी नहीं मिली. जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर ट्रक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर श्री ओम ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक महिपाल यादव और वीरेंद्र दहिया से संपर्क किया और घटना के बारे में बताया.
पढ़ें- स्पेशल: जहां अपराधियों पर लगा लगाम, वहीं महिला अत्याचार का बढ़ा ग्राफ
ट्रक चोरी की रिपोर्ट के बाद मालिक को पुलिस ने बुलाया लेकिन वह नहीं आया. ऐसे में पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसमें ट्रक के बाहर जाने की कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और पुलिस ने ट्रक को बहरोड़ क्षेत्र में ही सुनसान फैक्ट्री के पास से जब्त किया. साथ ही पुलिस ने उसमें रखे 58 कार्टून जब्त किए. लेकिन इस दौरान एक कार्टून ट्रक से गायब था जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मशीन थी.
वहीं, इस संबंध में आरोपी चालक और ट्रक के मालिक धर्मेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही गायब कार्टून को भी पुलिस ने उनके पास से बरामद किया है. फिलहाल, बरामद किए गए सामान की जांच की जाएगी. बता दें कि यह माल जयपुर से कोटा सप्लाई होना था. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि माल की कीमत देख कर उन्हें लालच आ गया था. जिसके चलते उन्होंने ट्रक को गायब कर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी और माल को खुर्द-बुर्द करने में जुट गए.