बहरोड़ (अलवर).अलवर के बहरोड़ में गुरुवार रात हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार रात बहरोड़ के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान युवक पर फायरिंग कर बदमाश मोके से फरार हो गए थे.
बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते ये फायरिंग हुई थी. मामले की सूचना मिलते ही बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू और थाना प्रभारी जितेंद सोलंकी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गए थे.
पढ़ें:राजधानी में साइबर ठगों का आतंक बरकरार, सेना के जवान को लगाया लाखों का चूना