बहरोड़ (अलवर). शाहजहांपुर में माल से भरे ट्रक के सामान को खुर्द-बुर्द कर थाने में ट्रक चोरी होने का झूंठा मामला दर्ज कराने वाले गिरोह के सरगना सहित चार जनों को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर चोरी की साजिस का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत के अनुसार सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के जुरगलपुरा गांव के ढाणी हरिपुरा निवासी और ट्रक चालक मोहन सिंह पुत्र छगन सिंह की ओर से 3 नवम्बर को थाने में उपस्थित होकर 2 नवंबर की रात को हाइवे स्थित चौधरी ढाबा के समीप से लहसून से भरा ट्रक चोरी होने को लेकर मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने पर्दाफास करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया थानाधिकारी ने बताया कि ट्रक को भामाशाह मंडी कोटा के देवेन्द्र ट्रेडिंग कंपनी से 10 टन लहसून दिल्ली के आजादपुर मण्डी ले जाए जाने के दौरान चोरी होने को लेकर मामला दर्ज कराया था. परिवादी की बताई घटना संदेहास्पद होने के चलते भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देश पर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मनगढंत कहानी से पुलिस को गुमराह करने वाले आरोपित मोहनसिंह राजपूत से कड़ाई से की पूछताछ में रहस्यमयी बातों का खुलासा हुआ.
यह भी पढ़ें-झुंझुनू में सेना में भर्ती शुरू, जोश और जुनून को बरसात भी नहीं रोक पाई
पुलिस को घटना के आधार पर चालक की ओर से बार-बार बयान बदलने से संदेह हुआ. जिसकी गहनता से पूछताछ में राज उगलते हुए चालक ने चोरी का झूंठा मामला दर्ज करवाने की बात स्वीकारते हुए बताया कि उसके साथ अन्य तीन-चार लोगों की गैंग है. वो अपने वाहन में माल भरकर रास्ते में ही गाड़ी का माल खुर्द-बुर्द कर मोटा मुनाफा कमाने का गोरख धंधा करते है. वाहन मालिक भी चालक स्वयं ही होने के चलते माल बेचान के बाद अपने वाहन को कहीं सुनसान स्थान पर छिपा देता था. जिसके बाद पुलिस को किसी भी व्यक्ति से फोन से सूचना देकर लावारिस हालत में वाहन खड़ा होने की इतला करा देते थे. वाहन में भरे सामान को रास्ते में ही खुर्द-बुर्द कर मोटा मुनाफा कमाते थे जिसको पुलिस ने पर्दाफास करते हुए चार जनों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 10 साल की सजा
पकड़े गए आरोपितों में चालक मोहन सिंह ने कोटा मंडी से लहसून भरकर जयपुर ग्रामीण के गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के चारणवास निवासी पृथ्वीसिंह चारण पुत्र घनश्याम सिंह और विराट नगर थाना क्षेत्र के बिजेन्द्र सिंह उर्फ बिरजू बन्ना पुत्र रतनसिंह राठौड़ को 10 टन लहसून से भरा ट्रक सुपुर्द कर दो लाख रूपए में लहसून बेचना तय करना कबूल किया है.
भवानी सिंह पुत्र रामदेव चारण ने पृथ्वी सिंह से संपर्क कर सब्जी मण्डी के व्यापारी जगदीश जाट को चोरी के माल को बेचने के लिए साझीदार बताते हुए माल को खुर्द-बुर्द किया. राकेश सांई पुत्र भंवरसिंह जाट निवासी दुजोद थाना सदर सीकर को पृथ्वीसिंह, भवानी सिंह और जगदीश जाट से 3 टन चोरी का लहसून 2 लाख रूपए में थोक में बेचने का मामला सामने आया है. वही राकेश सांई की ओर से खुदरा में 3.74 लाख रुपए में बेचने का मामला पुलिस के सामने आया है.