राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में व्यक्ति से मारपीट कर हत्या का मामला, परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप - Bansur News

बानसूर के भूपसेड़ा गांव में एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. जिसमें उन्होंने कहा कि जब पीड़ित व्यक्ति रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तो उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई और ना ही मेडिकल किया गया. जिसके बाद उसकी घर आने पर मौत हो गई.

Bansur News, अलवर हिंदी न्यूज
बानसूर में व्यक्ति से मारपीट कर हत्या

By

Published : Mar 18, 2021, 7:45 AM IST

बानसूर (अलवर). गांव भूपसेड़ा में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला बानसूर थाने में दर्ज हुआ है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बलवंत यादव कि 3 लोगों ने मारपीट कर उनकी हत्या कर दी है. परिजनों ने बानसूर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि बलवंत यादव मारपीट का केस दर्ज करवाने गया था लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.

बानसूर में व्यक्ति से मारपीट कर हत्या

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर: दुकानों से चोरी करने वाली महिला गैंग का खुलासा, 7 गिरफ्तार

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बलवंत अपनी बाइक से अलवर रोड जा रहा था. उसी दौरान कांजीपुरा नर्सरी के पास एक व्यक्ति ने उसको जोर से आवाज लगाई और उसे बाइक रोकने को कहा. उसने बाइक रोकी एक चारदीवारी के अंदर ले गया और पहले से ही वहां दो अन्य उसके साथ ही बैठे हुए थे. जिसके बाद तीनों लोगों ने बलवंत के साथ मारपीट की. वहीं निजी स्कूल बस उसी चारदीवारी के पास से गुजर रही थी, उसे देखकर मारपीट कर रहे तीन जनों ने उसे छोड़ दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इसकी रिपोर्ट बानसूर पुलिस थाने पर बलवंत यादव लेकर गया था लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और ना ही पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया. जिसके बाद गांव भूपसेड़ा उसके घर लौटते ही उसकी मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: पड़ोसी निकला हिमांशु का कातिल, 15 मार्च को हत्या के बाद भेजा फिरौती का मैसेज

16 मार्च रात को करीबन 8 बजे परिजनों ने 100 नंबर पर कंट्रोल रूम की इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवाया. आज सुबह मेडिकल बोर्ड की ओर से शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतक व्यक्ति की रिपोर्ट और उसके भाई की रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर लिया.

मृतक के परिजनों ने बानसूर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बानसूर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती ओर मेडिकल करवाती तो बलवंत यादव की जान बच सकती थी. इस सबंध में बानसूर पुलिस से जानना चाहा तो बानसूर पुलिस ने कुछ नहीं कहा. वहीं फोन के जरिए बहरोड़ डीएसपी देशराज सिंह ने बताया कि गांव भूपसेड़ा में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. जिस पर परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details