बानसूर (अलवर). गांव भूपसेड़ा में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला बानसूर थाने में दर्ज हुआ है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बलवंत यादव कि 3 लोगों ने मारपीट कर उनकी हत्या कर दी है. परिजनों ने बानसूर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि बलवंत यादव मारपीट का केस दर्ज करवाने गया था लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.
यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर: दुकानों से चोरी करने वाली महिला गैंग का खुलासा, 7 गिरफ्तार
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बलवंत अपनी बाइक से अलवर रोड जा रहा था. उसी दौरान कांजीपुरा नर्सरी के पास एक व्यक्ति ने उसको जोर से आवाज लगाई और उसे बाइक रोकने को कहा. उसने बाइक रोकी एक चारदीवारी के अंदर ले गया और पहले से ही वहां दो अन्य उसके साथ ही बैठे हुए थे. जिसके बाद तीनों लोगों ने बलवंत के साथ मारपीट की. वहीं निजी स्कूल बस उसी चारदीवारी के पास से गुजर रही थी, उसे देखकर मारपीट कर रहे तीन जनों ने उसे छोड़ दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इसकी रिपोर्ट बानसूर पुलिस थाने पर बलवंत यादव लेकर गया था लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और ना ही पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया. जिसके बाद गांव भूपसेड़ा उसके घर लौटते ही उसकी मृत्यु हो गई.