रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से गस्त लगाई जा रही है. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने 315 बोर के एक देशी कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम और एएसपी शिव लाल बेरवा के निर्देशानुसार DSP दीपक शर्मा के सुपरविजन में थाना अधिकारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में की गई है.
अवैध देशी कट्टे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार बता दें कि, मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति गोविंदगढ़ मोड कस्बा रामगढ़ में खड़ा है. जिनसे पास एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा था. जिसके बाद पुलिस गोविंदगढ़ मोड पर मौके पर पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा.
पढ़ें:राजसमंद: नाथद्वारा के लाल बाजार में फिर हुई चोरी की वारदात, 5 दुकानों के ताले टूटे
पुलिस की ओर से उसका पीछा किया गया और मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम सोनू उर्फ डीसी सुक्खा होना बताया. वहीं आरोपी के पास से 315 बोर का देसी कट्टा बरामद किया गया है, साथ ही मुकदमा आर्मी एक्ट 3/25 दर्ज किया गया है.
अलवर में 2 करोड़ की सुपारी के खुर्द-बुर्द का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी..
भिवाड़ी में बिना बिल और बिल्टी का माल सुरक्षित पहुंचाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए का माल खुर्द-बुर्द करने वाले एक ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट की कार में घूमते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद फरीद पुत्र शौकत निवासी बडकली चौक के पास थाना, नगीना के पास एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ हाल ही करीब दो करोड़ रुपए की सुपारी खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज हुआ था.