अलवर.जिले में 2 अप्रैल 2018 को दलित आंदोलन की ओर से उपद्रव के दौरान अलवर शहर के एनईबी थाना और खैरथल थाने में उग्र भीड़ ने पथराव आगजनी करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में सैकड़ों लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए.
पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी छोड़कर उपद्रवी को मौके से भगाया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, तो वहीं एक युवक की मौत का मामला भी सामने आया था. मामले में खैरथल और एनईबी थाना में पुलिस की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई. उसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में चालान पेश किया.
धारा 147, 148, 149, 332 और 435 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद लगातार पुलिस की तरफ से कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया गया. मामले में लंबे समय से लोगों ने FIR वापस लेने की मांग उठाई थी. इस पर सरकार ने फैसला लेते हुए दोनों मामले वापस ले लिए हैं.