बहरोड़ (अलवर).नीमराणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कस्बे के कृष्णा टावर के पास दो किलो गांजा और एक बाइक जब्त की है. जबकि तस्कर पुलिस के आने की खबर लगते ही फरार हो गया. वहीं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.
नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की नीमराणा में कृष्णा टावर के पास एक युवक मादक पदार्थ बेच रहा है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मौके के लिए रवाना हुई. पुलिस ने मौके से दो किलो गांजा जब्त कर लिया. जबकी आरोपी पुलिस को आता देख फरार हो गया. आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पढ़ेंःअलवर: गांव में मचा कोहराम, तालाब में डूबने से एक ही परिवार की 3 बच्चियों की मौत