बहरोड़ (अलवर). पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक पर हमला कर हत्या करने के प्रयास मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश दो साल से फरार चल रहा था. वहीं पुलिस शुक्रवार को बदमाश को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.
नीमराना पुलिस थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि नीमराणा के कायसा गांव में महेश उर्फ कोच्या ने अपने साथी बदमाशों के साथ एक घर पर फायरिंग की थी. जिसमें उनलोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने हत्या के प्रयास करनेवाले को पकड़ा यह भी पढ़ें.चूरू: उत्तर प्रदेश का एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में चल रहा था फरार
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी महेश उर्फ कोच्या को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दो साल से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के आरोपी राजू उर्फ काणा पुत्र हुकुम सिंह 40 साल निवासी सुराणा थाना नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ को दबिश देकर गुरूवार को नारनौल शहर से गिरफ्तार किया है.
आरोपी के खिलाफ अटेली, नारनौल शहर, महेन्द्रगढ़ और नीमराना थाने में प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस पकड़े गए बदमाश को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी. जिससे अन्य वारदातें खुलने की आशंका है.