राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी में मामूली विवाद को लेकर हुई हत्या

भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड की आपसी मामूली कहासुनी में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. मामले में पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, alwar news
भिवाड़ी में मामूली विवाद को लेकर हुई हत्या

By

Published : Jun 13, 2021, 2:25 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले में भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित बने सांसद और विधायक कोटे के सरकारी आवासों में रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड की आपसी मामूली कहासुनी में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. प्रकरण को लेकर पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि मृतक मोहनलाल खाली पड़े विधायक और सांसद कोटे के आवास इलाके में रहता था. जहां अंदेशा है कि मोहन लाल की आपने साथियों से कोई कहा सुनी हुई.

जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर फूलबाग थाना पुलिस सहित समस्त भिवाड़ी पुलिस का जाप्ता पहुंचा ओर घटना के बारे में जानकारी जुटाई गई. उपुयक्त जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे ने लिया और भिवाड़ी सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. कुमावत ने यह भी बताया कि मृतक स्वम शराब का सेवन नहीं करता था. लेकिन फिर भी विवाद के क्या कारण रहे जिसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है.

भिवाड़ी में मामूली विवाद को लेकर हुई हत्या

पढ़ें:कामां में चोरों ने दुकान की शटर तोड़कर लाखों रुपये के रिफाइंड तेल के पीपे लेकर हुए फरार

मृतक मोहनलाल शहर के बाईपास स्थित एक निजी कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. जोकि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के एक गांव का निवासी था. साथ ही मृतक मोहनलाल के ही साथ में रहने वाले किशन सिंह ने बताया कि उनका एक पूर्व में परिचित मिलकपुर निवासी युवक आया और शराब आदि पीने को लेकर पूर्व में हुए विवाद की रंजिश में आते ही मारपीट करने लगा.

उससे बचने के कई प्रयास किए, लेकिन आरोपी नहीं माना. बीचबचाव करने आये मोहन को चोट गंभीर लग गई. जिससे से मोहन की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. जिनके पहुंचने के बाद आज पोस्टमार्टम कराया जा सकेगा. घटना में संदिग्धों और आसपास में रहने वाले लोगों से पुलिस मामले को लेकर पुछताछ करते हुए जानकारी जुटा रही है. पुलिस का कहना यह भी है कि कुछ आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details