अलवर. जिले में मेघवाल समाज की ओर से प्रतिभाशाली बालक और बालिकाओं को सम्मानित करने का आयोजन किया गया. इस दौरान 400 बच्चे सम्मानित किए गए. साथ ही 100 भामाशाह धारक भी सम्मानित हुए.
अलवर सीट से भंवर जितेन्द्र सिंह के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर...
मेघवाल समाज की ओर से प्रतिभाशाली बालक और बालिकाओं को सम्मानित करने का आयोजन किया गया. इस दौरान 400 बच्चे सम्मानित किए गए.
बता दें कि जिले में यह 11वां प्रतिभा सम्मान समारोह था. इस सम्मान समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, राज्य महिला विकास मंत्री ममता भूपेश, बानसूर विधायक शकुंतला रावत सहित कई अतिथि मौजूद रहे.
वहीं अलवर के रामगढ़ में चुनाव जीतने के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं जिले के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में सर्वसम्मति से लोकसभा चुनाव के लिए जीतेंद्र सिंह का नाम तय किया गया. इसमें कांग्रेस सरकार के ममता भूपेश और टीकाराम जूली सहित कई मंत्री मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में मौजूद मंत्रियों ने कहा कि आलाकमान के निर्देश पर टिकट दिया जाएगा.
मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि आलाकमान जो निर्देश देगा. उसके हिसाब से चुनाव लड़ा जाएगा. आलाकमान की तरफ से अभी कुछ निर्धारित नहीं हुआ है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से और लोकसभा चुनाव के लिए बनने वाली पैनल कमेटी की तरफ से प्रत्याशियों के नाम पर फैसला लिया जाएगा. अभी से इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.