बहरोड़ (अलवर). कस्बे के राजकीय पशु चिकित्सालय में शनिवार को बहरोड़ क्षेत्र के सभी पशु चिकित्सकों की मीटिंग ली गई. जिसमें पशुओं में होने वाले रोगों के इलाज के बारे में बताया गया.
डॉ. प्रदीप यादव ने इस मीटिंग में सभी चिकित्सकों को इनाफ योजना के बारे में बताया. इस योजना के तहत सभी भैंस-गायों का पंजीकरण किया जाता है. जिसमें उनके स्वास्थ संबंधी जानकारी लेकर उनकी जांच समय-समय पर की जाती है. वहीं केंद्र सरकार का यह प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसमें सभी पशुओं का पंजीकरण करने के बाद उनको टैग लगाया जाएगा.