राजगढ़ (अलवर).जिले में भाजपा मंडल राजगढ़ की निधि समर्पण अभियान को लेकर कस्बे के आशीर्वाद गार्डन में मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद विजय ने निधि समर्पण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक समर्पण करने की अपील की. वहीं उन्होंने कहा कि मंडल से जो भी निधि समर्पण होगा वह निधि प्रदेश में जाएगी उसके बाद वह निधि वापस मंडलों के पास आएगी, जिससे पार्टी के मंडल को और जिले को मिलेगा और इससे पार्टी अपनी गतिविधियों को सुचारू रूप से चला सकेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से चलती है, सभी को यथाशक्ति से अपना सहयोग करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:जल जीवन मिशन राजस्थान के लिए वरदान साबित हो सकता है, क्रियान्विति में तेजी लाएं : CM गहलोत
बता दें कि राजगढ़ मंडल को एक लाख रुपये निधि समर्पण का लक्ष्य दिया गया है. इस दौरान जिला महामंत्री शिव लाल मीणा ने भाजपा का इतिहास बताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, राजगढ़ मंडल से अधिक से अधिक समर्पण निधि का सहयोग होना चाहिए और जिले में प्रथम रहना चाहिए. इससे पहले कि पूर्व अतिथियों ने भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं इस कार्यक्रम का संचालन अजय यादव ने किया. इस मौके पर एसटी मोर्चा जिला प्रभारी श्याम सुंदर मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया, प्रदीप शर्मा जितेंद्र सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.