राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजगढ़ में बीजेपी समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक, भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर दीपदान

अलवर के राजगढ़ में भाजपा मंडल राजगढ़ की निधि समर्पण अभियान को लेकर कस्बे में मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक समर्पण करने की अपील की गई.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अलवर समाचार, alwar news
बीजेपी समर्पण निधि कार्यक्रम

By

Published : Apr 13, 2021, 9:24 AM IST

राजगढ़ (अलवर).जिले में भाजपा मंडल राजगढ़ की निधि समर्पण अभियान को लेकर कस्बे के आशीर्वाद गार्डन में मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद विजय ने निधि समर्पण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक समर्पण करने की अपील की. वहीं उन्होंने कहा कि मंडल से जो भी निधि समर्पण होगा वह निधि प्रदेश में जाएगी उसके बाद वह निधि वापस मंडलों के पास आएगी, जिससे पार्टी के मंडल को और जिले को मिलेगा और इससे पार्टी अपनी गतिविधियों को सुचारू रूप से चला सकेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से चलती है, सभी को यथाशक्ति से अपना सहयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:जल जीवन मिशन राजस्थान के लिए वरदान साबित हो सकता है, क्रियान्विति में तेजी लाएं : CM गहलोत

बता दें कि राजगढ़ मंडल को एक लाख रुपये निधि समर्पण का लक्ष्य दिया गया है. इस दौरान जिला महामंत्री शिव लाल मीणा ने भाजपा का इतिहास बताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, राजगढ़ मंडल से अधिक से अधिक समर्पण निधि का सहयोग होना चाहिए और जिले में प्रथम रहना चाहिए. इससे पहले कि पूर्व अतिथियों ने भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं इस कार्यक्रम का संचालन अजय यादव ने किया. इस मौके पर एसटी मोर्चा जिला प्रभारी श्याम सुंदर मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया, प्रदीप शर्मा जितेंद्र सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर दीपदान

भारतीय नववर्ष समारोह समिति राजगढ़ के तत्वावधान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दीपदान का आयोजन किया गया. संघ के विभाग ग्राम विकास प्रमुख सतीश शर्मा ने बताया कि कस्बे के गोल चक्कर पर आयोजित कार्यक्रम में समारोह समिति के आह्वान पर सैकड़ों लोग एकत्रित हुए. सभी के हाथों में भगवा पताकाएं थीं. वहीं हिंदू वर्ष मंगलमय हो का बैनर भी कार्यकर्ताओं हाथ में लेकर भारत माता की जय के नारे लगा कर नववर्ष का स्वागत किया. कार्यक्रम में रंगोली सजाई गई तथा सभी लोगों ने रंगोली पर एवं भारत माता के समक्ष दीप दान किया.

इस मौके पर शहर खंड कार्यवाह अनुराग, नगर कार्यवाह महेश सराफ,सह नगर कार्यवाह महेंद्र सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेमनाथ धामानी, भाजपा जिला महामंत्री शिवलाल मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित, महामंत्री अजय यादव, सैनी समाज सचिव जितेंद्र सैनी,विशाल विजय,पंकज सौंखिया, महावीर सेन,राजपाल मीणा,राहुल बृजवासी सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details