अलवर. शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगातार किसानों का धरना जारी है. राजस्थान-हरियाणा सीमा पर केरल, महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में किसान अलवर में कृषि कानून को लेकर विरोध जता रहे हैं. इस दौरान सर्दी में लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द सहित कई तरह की परेशानी होती है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिविर लगाया गया है. शिविर में डॉक्टर, नर्स और स्टाफ मौजूद हैं, जो लगातार लोगों का इलाज कर रहे हैं.
शाहजहांपुर स्थित राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर लगातार दो महीने से किसानों का प्रदर्शन जारी है. रात के दो से 3 डिग्री तापमान में लगातार किसान खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं. रात के समय पाला पड़ता है, जिससे किसानों का टेंट गीला हो जाता है. इसके अलावा भी किसानों को तेल चोरी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बाहर का भोजन, बाहर का पानी के उपयोग किसानों को पेट संबंधित भी कई तरह की परेशानी हो रही है. साथ ही पेट दर्द, सिर दर्द, बुखार, खांसी, उल्टी और दस्त सहित किसानों को कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से धरना स्थल पर एक कैंप लगाया गया है. कैंप में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी लोगों को दवाई देते हैं और इलाज करते हैं. किसी मरीज की तबीयत खराब होने पर उसको तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.