अलवर. जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के गांव से मस्जिद के मौलवी ने नाबालिग का अपहरण कर उसे हैदराबाद ले गया. जहां उसने पीड़िता को मस्जिद के मुसाफिर खाने में रखकर दुष्कर्म किया. जिसे लेकर पीड़िता के परिजनों ने मामला भी दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद रविवार को मौलवी पीड़िता को खुड़ियाना गांव में छोड़कर भाग गया. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बरामद कर लिया.
थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया बालिका के पिता ने 7 सितंबर को मामला दर्ज कराया था कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को युसुफ (25) पुत्र दीनू ने अपहरण कर उसे कार में बिठा लिया. जिसके बाद मामला दर्ज कर यूसुफ के घर और कई ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला. दबाव के चलते आरोपी यूसुफ पीड़िता को खुड़ियाना के पास छोड़ कर भाग गया.