राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडी : सरसों में उछाल, अन्य जिंसों के भाव स्थिर

अलवर कृषि उपज मंडी में सरसों के भाव में उछाल आया है. जबकि अन्य जीन्स से भाव अब भी स्थिर बने हुए हैं. अलवर, कृषि उपज, मंडी, भाव, जीन्स, राजस्थान, Alwar, agricultural produce, market, quote, jeans, Rajasthan

मंडी भाव

By

Published : Feb 21, 2019, 1:28 PM IST

अलवर. अलवर कृषि उपज मंडी में सरसों के भाव में उछाल आया है. जबकि अन्य जीन्स से भाव अब भी स्थिर बने हुए हैं.

मंडी भाव कुछ इस प्रकार हैं-
गेंहू 1950 से 1960 रुपए
बाजरा 1725 से 1740 रुपए
सरसों 3250 से 4050 रुपए
ग्वार 3750 से 3850 रुपए
चना 3900 से 4000 रुपए
तिल्ली 9000 रुपए
ढेंचा 3500 रुपए के हिसाब से बिका.

मंडी व्यापारी बिजेंद्र गोयल ने बताया कि लंबे समय से जिंसों के भाव में कमी दर्ज की जा रही है. इस मौसम में भाव में गिरावट रहती है. वहीं, भाव में गिरावट से किसान और व्यापारी दोनों ही परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details