राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में वाइन शॉप के सेल्समैन को बंधक बनाकर लूट, लाखों की शराब और नगदी ले उड़े बदमाश - शराब ठेके पर लूट

अलवर के बहरोड़ कस्बे में बदमाशों ने वाइन शॉप को अपना निशाना बनाया. बदमाशों ने पहले सेल्समैन को बंधक बनाया, फिर शराब की दुकान से लाखों की शराब और नगदी लूटकर फरार हो गए.

बहरोड़ में शराब ठेके पर लाखों रुपए की शराब लूटी

By

Published : Jul 23, 2019, 5:27 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले अपराध पर अपराध हो रहे है. बेखौफ बदमाश कब किस वारदात को अंजाम देते कुछ भी नहीं पता. अब बदमाशों ने बहरोड़ थाना इलाके के बर्डोद कस्बे में देर रात सेल्समैन को बंधक बनाकर शराब ठेके से लाखों रुपए की शराब और कैश लूट कर फरार हो गए. घटना बीती रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने शराब ठेके से शराब लेने का बहाना बनाया और शराब नहीं देने पर सेल्समैन को बंधक बना लिया और उसके बाद मारपीट कर शराब ठेके से शराब और नगदी लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह को दी गई. जिस पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

बहरोड़ में शराब ठेके पर लाखों रुपए की शराब लूटी

आपको बता दें करीब 9 महीने पहले भी दर्जन भर शराब ठेके लूट गए थे. क्षेत्र में शराब लूट गैंग सक्रिय है जो अक्सर रात को सुनसान जगह बने शराब ठेका की रेकी करते थे और फिर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि शराब ठेके पर लूट की सूचना मंगलवार सुबह मिली थी जिस पर मौके पर पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली है.

वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जानकारी ली जा रही है और टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश में भेज दी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. सबसे बड़ा सवाल अब यह है पिछले 9 महीने में हुई शराब ठेकों की लूट का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई. अब एक और वारदात देखना होगा कि अब पुलिस इसका खुलासा कब तक कर पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details