बानसूर (अलवर). बानसूर थाना क्षेत्र के गांव बिलाली में पूर्ण प्रजापत के लाखों रुपए के गहनों की चोरी हो गई. पीड़ित अपने पोते को जयपुर अस्पताल में दिखाने गया था. पीड़ित के बेटे बाहर काम करते हैं. चोरों को इस मामले की जानकारी थी. घर पर केवल महिलाएं थी. मकानों की दीवार फांद कर पीछे के तीन कमरों के ताले तोड़ गए. बक्से तथा अलमारी के भी ताले तोड़ दिए. अज्ञात व्यक्ति अलमारी तथा बक्से में रखे चांदी सोने के जेवरात सहित नकदी रुपए भी चुरा ले गए.
अलवरः बानसूर में लाखों रुपए की चोरी, सोना-चांदी के आभूषण लेकर चोर फरार - Rajasthan News
आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. पुलिस की रात्रि गश्त का सवाल भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. थाना क्षेत्र के कई गांव में रात और दिन को कोई पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
वहीं पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 7.50 किलो के चांदी के आभूषण तथा 7 तोला सोने के आभूषण अलमारी में रखे थे. 40 हजार भी लेकर चोर फरार हो गए. सुबह परिजन उठे और मकानों के ताले टूटे देख कर दंग रह गए. चोरी की घटना की सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी ली. पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया.
पुलिस की गश्ती नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हो
दरअसल, 2 साल पूर्व भी उसी क्षेत्र के बड़ा गांव में इन्हीं दोनों एक बड़ी चोरी की घटना हुई थी. लेकिन आज तक भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है. आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. पुलिस की रात्रि गश्त का सवाल भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा हैं. थाना क्षेत्र के कई गांव में रात और दिन को कोई पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. ऐसे में आम आदमी को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है.