राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था होगी बेहतर....श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने देखा हालात

प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली रविवार को अलवर शहर के कई ग्रामीण क्षेत्रों का हालात देखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. केवल गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जाएगा और अन्य मरीजों को गांव में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा.

alwar latest news  rajasthan latest news
अलवर के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था होगी बेहतर

By

Published : May 16, 2021, 7:43 PM IST

अलवर.जिले में कोरोना बेकाबू हो चुका है. वहां के हालात खराब हो रहे हैं और मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही हॉस्पिटल में बेड की लगातार कमी हो रही है. बिगड़ते हालात को देखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने का काम किया जा रहा है.

अलवर के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था होगी बेहतर

जिसके तहत प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली रविवार को शहर के कई ग्रामीण क्षेत्रों के हालात देखें. जहां उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. केवल गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जाएगा और अन्य मरीजों को गांव में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएचसी में सभी जरूरी दवाएं, बेड और ऑक्सीजन व अन्य जरूरी संसाधन पहुंच चुके हैं.

पढ़ें:कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया दुख

इससे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम होगा. इसके साथ ही गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जाएगा. इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा तो वहीं व्यवस्थाएं भी बेहतर होंगी. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में जन सुविधा मैदान नहीं होने के कारण भी दिक्कत आ रही है. श्रम मंत्री ने कहा कि जल्दी ही मरीजों की जांच सुविधा भी शुरु होगी.

श्रम मंत्री ने इसके अलावा जिले में कोरोना वैक्सीन के हालात भी चेक किए. जिले के सभी वैक्सीन केंद्रों पर लगातार लोगों की लंबी कतार लग रही है. साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details