राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में बारिश के साथ कई जगहों पर गिरे ओले, फसलों को हुआ नुकसान - बारिश

अलवर में गुरुवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदला है. वहीं रैणी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ चने जैसे आकार के ओले गिरे हैं.

फसलों पर गिरे ओले

By

Published : Mar 1, 2019, 2:16 AM IST

अलवर.जिले में गुरुवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदला है. वहीं रैणी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ चने जैसे आकार के ओले गिरे हैं. इससे गेहूं और सरसों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

रैणी कस्बे में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई. बारिश के साथ कुछ पल के लिए चने के आकर के ओले गिरे. इससे किसान खासा परेशान हैं. वहीं बाजोली, भजेडा, करणपुरा, रामपुरा, इटोली, भिंटोली, नांगलबास रैणी, बहादुरपुर, परबैणी, थूमडा सहित कई अन्य गांवों में भी गेहूं की फसलें खेतों में गिर गई है.

इसके अलावा खेतों में लगी सरसों की पककर तैयार हुई फसल की फलियां ओलों की बौछार से झड़ गई. रैणी के किसानों ने बताया कि गांव में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेंहू व सरसो की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. इस क्षेत्र में गिरे ओलों से गेंहू, जौ, चने और सरसों की फसल को नुकसान हुआ है.

इसके साथ ही बबेली, रामपुरा, भूडा, उकेरी आदि गांवो में भी ओले गिरने की जानकारी मिली है. रैणी में ओले कुछ पल के लिए ही गिरे थे. लेकिन बारिश से साथ चली हवा से गेंहू की फसल आडी गिर गई. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. अलवर और उसके आसपास के एरिया में कई दिनों से इसी तरह के हालात बने हुए हैं. वहीं बारिश से तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details