अलवर.जिले के रामगढ़ क्षेत्र के नसवारी में बारिश के चलते एक मकान ढह गया. जिससे मकान के भीतर सो रही दो लड़कियां नीचे दब गईं. मकान के नीचे दबी दो लड़कियों में एक की आवाज बाहर आ रही थी, जिसे लोगों ने आधे घंटे के भीतर बाहर निकाल लिया. लेकिन दूसरी लड़की 1 घंटे तक मकान के अंदर नहीं मिली. 1 घंटे बाद जब लड़की मिली, तब तक सिर में चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो चुकी थी.
पीड़ित साहुन के परिवार में पत्नी सहित पांच लड़कियां तथा दो लड़के हैं. जिनमें से बड़ी लड़की नजराना मकान के अंदर सो रही थी. सरपंच अनवर अजान ने बताया कि हमारे गांव में साहुन खान पुत्र हमीद खान का मकान बीती रात 12 बजे बारिश में गिर गया. मकान में सो रही दो लड़कियां मकान के अंदर दब गईं. जिनमें से 15 साल की एक लड़की मुस्कान को जिंदा बाहर निकाल लिया गया. जबकि 19 साल की दूसरी लड़की नजराना मृत पाई गई.