मुण्डावर (अलवर).कोरोना महामारी के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन में भामाशाह और समाजसेवियों के सहयोग से जरूरतमंदों तक सहायता पहुंच रही है. इसके साथ ही सेवा कार्य के लिए फंड में सहयोग राशि भी भेंट की जा रही है. कोविड-19 पीएम केयर फंड में गांव बल्लुवास के ग्रामीणों ने घ-घर से एकत्रित कर इक्यावन हजार रुपयेउपखंड स्तर के सहायता कोष में भी एसडीएम को जमा कराए हैं.
जरूरतमंदों को बांट रहे हैं राशन किट सिंधी समाज मुण्डावर की ओर से निर्धन और जरूरतमंद लोगों के लिए नायब तहसीलदार विवेक कटारिया, पटवारी लख्मीचंद आदि के सहयोग से 101 राशन किट वितरित की गई है. व्यापार मंडल मुण्डावर द्वारा भी निर्धन और जरूरतमंद लोगों के लिए 151 राशन किट वितरित किए गए.
ये पढ़ें-जयपुर जिला प्रशासन ने 600 बच्चों को भेजा घर, खिले चेहरे
इधर समाजसेवी गुरुदयाल यादव और एडवोकेट मोहित यादव ने मुण्डावर पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद परिवारों को करीब 1500 खाद्यान्न किट और मास्क भी वितरित किए. शैतानसिंह अध्यापक द्वारा अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरत मंद 5 परिवारों को राशन किटों का वितरण किया गया.
ये पढ़ें:अगर कोरोना मरीज की आरबीसी डैमेज होती है...तो प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कर सकते हैं ठीकः डॉ. राजन नंदा
मुण्डावर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तैनात कोरोना डिफेंस टीम के सदस्यों जीतराम प्रधानाध्यापक, सलामुद्दीन अध्यापक, लखमीचंद पटवारी, मुकेश तंवर आदि द्वारा क्षेत्र में जरूरतमंद गरीब परिवारों को 105 राशन सामग्री की किटों का वितरण किया गया.
इधर ग्राम पंचायत हुलमाना कलां के गांव मिर्जापुर के घरों को लगातार तीसरी बार सैनेटाइज किया गया. एडवोकेट नरेन्द्र धनवाल ने बताया युवा मंडल के सदस्यों ने पूरे गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया.