राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बहरोड़ में गार्गी पुरस्कार से सैकड़ों बालिकाओं किया गया सम्मानित

अलवर के बहरोड़ में कस्बे के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को उपखंड स्तर पर गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Alwar news , अलवर खबर
अलवर में गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By

Published : Feb 7, 2020, 6:39 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले में उपखंड स्तर पर शुक्रवार को सीनियर सेकंडरी स्कूल में गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव और उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा मौजूद रहे.

अलवर में गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

वहीं बालिकाओं को संबोधित करते हुए बलजीत यादव ने कहा कि आज के समय मे बेटियां ही बेटों से आगे है. चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो. सरकारी विद्यालयों में अबकी बार बालिकाओं की संख्या ज्यादा से ज्यादा हो जिससे उनको उसका लाभ मिल सके. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः अलवर: देशभर से अलवर पहुंचे खिलाड़ियों ने युवाओं को दी टिप्स, साझा किए जीवन के अनुभव

वहीं उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में फीस मोटी होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग बालिकाओं को पढ़ने के लिए नहीं भेज पाते है. इसलिए सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के लिए शिक्षा मंत्री से मिलकर इस संबंध में बात करूंगा,ताकि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिला सके. वहीं बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने कहा कि आज के समय में बेटियां समाज का आईना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details