अलवर.रामगढ़ थाना इलाके में एक सप्ताह पहले एक 12 साल की नाबालिग बच्ची का अपहरण कर गैंग रेप करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन गैंग रेप का तीसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. पीड़िता के परिवार को लगातार आरोपियों के परिजनों की तरफ से धमकियां दी जा रही हैं, राजीनामे के लिए दवाब बनाया जा रहा है. राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
पढ़ें: युवती को अगवा कर 7 लोगों ने किया दुष्कर्म, सड़क किनारे फेंका
पीड़िता ने कहा कि आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए. पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि आरोपियों के परिवार वाले पैसे, जमीन का लालच दे रहे हैं. पीड़िता के पिता ने कहा कि वह गरीब हैं और आरोपियों का सामना नहीं कर सकते. मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई. लेकिन परिवार को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई है. पीड़िता, उसके पिता और मां ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि 12 साल की नाबालिग को तीन युवक घर से उठाकर ले गए थे. उसके बाद उसे गैंग रेप किया था। घटना के समय पिता ट्रक डाइवर होने के कारण घर से बाहर गया हुआ था। जबकि उसकी मां पंजाब में मजदूरी पर गई हुई थी। पीड़ित नाबालिक अपने ननिहाल रह रही थी। जहां उससे गैंग रेप किया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों जाफर ओर आजाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी वसीम फरार चल रहा है.