बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर कस्बे के बगीची स्थित सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क योजनाओं के तहत दी जाने वाली इंजेक्शन, गुलकोज की ड्रिप, मास्क और दवाइयां कचरे के ढ़ेर में मिली. ग्रामीणों ने चिकित्सा मंत्री से इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
एक तरफ तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में गरीबों के लिए नि:शुल्क मुख्यमंत्री दवा योजना चला रखी है और राजस्थान को अव्वल लाने की कवायद कर रहे हैं. दूसरी ओर बानसूर मे नि:शुल्क दवा योजना के तहत गरीबों को दी जाने वाली दवाइयां कूड़े के ढ़ेर में मिलने का मामला सामने आया है. इंजेक्शन, गुलकोज की ड्रिप, मास्क कूड़े के ढ़ेर में बड़ी मात्रा में मिली है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. जिसके बाद मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो सभी दवाईयों की एक्सपायरी साल 2021 की मिली.