राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः कचरे के ढ़ेर में मिली राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क दवाइयां - bansur news

अलवर के बानसूर कस्बे में नि:शुल्क योजना के तहत मिलनेवाली दवाइयां कचरे के ढ़ेर में मिली. जिससे क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि गरीबों को अस्पतालों में दवाइयां नहीं मिलती है. यहां दवाईयां फेंकी जा रही है.

alwar latest news, बानसूर ब्लॅाक, bansur news, free medicine scheme
बानसूर में कूड़े के ढ़ेर में मिली दवाईयां

By

Published : Nov 28, 2019, 7:49 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर कस्बे के बगीची स्थित सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क योजनाओं के तहत दी जाने वाली इंजेक्शन, गुलकोज की ड्रिप, मास्क और दवाइयां कचरे के ढ़ेर में मिली. ग्रामीणों ने चिकित्सा मंत्री से इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

बानसूर में कूड़े के ढ़ेर में मिली दवाईयां

एक तरफ तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में गरीबों के लिए नि:शुल्क मुख्यमंत्री दवा योजना चला रखी है और राजस्थान को अव्वल लाने की कवायद कर रहे हैं. दूसरी ओर बानसूर मे नि:शुल्क दवा योजना के तहत गरीबों को दी जाने वाली दवाइयां कूड़े के ढ़ेर में मिलने का मामला सामने आया है. इंजेक्शन, गुलकोज की ड्रिप, मास्क कूड़े के ढ़ेर में बड़ी मात्रा में मिली है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. जिसके बाद मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो सभी दवाईयों की एक्सपायरी साल 2021 की मिली.

यह भी पढे़ं. olx ने ठगी से बचने के लिए अलवर पुलिसकर्मियों को दिए टिप्स

इस सबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गरीबों को अस्पतालों में दवाइयां समय पर नहीं मिलती. लेकिन चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते सभी दवाइयों को कूड़े मे फेंका जा रहा है. अगर ये दवाईयां किसी गरीब मरीजों को मिलती तो उसका ईलाज हो पाता. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने चिकित्सा मंत्री से इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं बानसूर ब्लॅाक चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज यादव का कहना है कि कि ऐसा मामला हमारे जानकारी में नहीं है. अगर ऐसा है तो इसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details