राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पूर्व युवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में 6 फरवरी को होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

पूर्व युवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में अलवर जिले में 6 फरवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में दिल्ली, जयपुर और अलवर के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे. इस दौरान मरीजों की जांच फ्री की जाएगी और दवाएं भी जी जाएंगी.

अलवर की खबर, free health camp
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता

By

Published : Feb 4, 2020, 10:25 PM IST

अलवर.जिल में पूर्व युवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में 6 फरवरी को अलवर के स्वरूप विलास पैलेस में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर का आयजोन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. इसमें हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, यूरिन, एल्युमीना, शुगर, ईसीजी, एक्सरे, सोनोग्राफी, इकोकार्डियोग्राफी और टीएफटी संबंधित जांच किए जाएंगे.

अलवर में 6 फरवरी को होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इस दौरान दिल्ली, जयपुर और अलवर से सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मरीजों के जांच के लिए शिविर में मौजूद होगी. साथ ही शिविर में आने वाले मरीजों को दवाई भी नि:शुल्क मिलेगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा होंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह करेंगे. इस मौके पर प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली और महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश भी मौजूद रहेंगी. बता दें कि शिविर में दिल्ली से डॉ.ईश्वर बोहरा, डॉ.धीरज और डॉ.धर्मा चौधरी सहित बड़ी संख्या में आए डॉक्टर्स, मरीजों को नि:शुल्क परामर्श देंगें.

पढ़ें:LIC के शेयर बेचने के विरोध में बीमा कर्मी, जमकर की नारेबाजी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव बारेठ ने बताया कि जिले में पहली बार इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें गंभीर से गंभीर बीमारी के मरीजों को नि: शुल्क परामर्श दिया जाएगा. कांग्रेस के नेता और पार्षद नरेंद्र मीणा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता फैलती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तरफ से यह प्रयास किया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद को इसका लाभ मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details