बानसूर (अलवर). बानसूर उपखंड में सोमवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. सभी मरीज महाराष्ट्र से आए हुए मजदूर है. जिनकी रैंडम सैंपलिंग की गई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही बानसूर प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने टीम भेज कर चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अलवर कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए.
ये पढ़ें:अलवर में फिलहाल मास्क बनाकर जीवन यापन कर रहे दर्जी, लॉकडाउन के चलते ठप हुआ कामकाज
वहीं मेडिकल टीम ने कोरोना संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली. बानसूर कस्बे के नारायणपुर रोड स्थित बाढ़ ठेगूवास में पति पत्नी कोरोना पोजिटिव मिले हैं. ये दंपत्ति 2 दिन पहले ही महाराष्ट्र से लौटे है. वहीं इनके दोनों बच्चों के भी सैंपल लिए गए. बानसूर के गांव सातलपुर में 1 व्यक्ति और गांव माजरा नाकोड़ा में 1 व्यक्ति कोराना पोजिटिव पाया गया है. ये दोनों भी महाराष्ट्र ने ही आए है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. मैडिकल टीम में बानसूर ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज यादव, डॉ. बाबूलाल, डॉ. संदीप सैनी थे.
ये पढ़ें:अलवर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, सभी प्रवासी श्रमिक
बता दें कि, इससे पहले भी बानसूर उपखंड क्षेत्र में 8 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 5 की स्थिति ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. बाकी बचे 3 व्यक्तियों का इलाज अलवर कोरोना हॉस्पिटल में जारी है. सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बानसूर तहसील में 12 पॉजिटिव केस हो चुके हैं. वहीं तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बानसूर वासियों से घरो में रहने की अपील की है.